प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन व्यवस्थाओं का मंत्री श्री शर्मा ने किया निरीक्षण

जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि प्रेमपुरा घाट पर विसर्जन के लिए की गई व्यवस्थाएं ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि क्रेन से प्रतिमाओं का विसर्जन सीधे तालाब में होगा। इसके साथ ही घाट पर विसर्जन कुण्ड भी बनाए गए है। विसर्जन घाट पर पर्याप्त रोशनी की एवं आवागमन के मार्ग और पर्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। मंत्री श्री शर्मा आज प्रेमपुरा घाट, भदभदा रोड की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे थे।


    जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि विसर्जन स्थल पर नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ आदि के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यह अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय जिम्मेदारी के साथ विसर्जन घाट पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।